नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बिशुनपुर से भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खान को सुप्रीम कोर्ट ंकन के लिए ज़िला मुख्यालय जाने की इजाज़त दे दी है। कोर्ट ने नामांकन के अलावा बांकुड़ा जिले में दाखिल होने पर लगी रोक को हटाने के इनकार कर दिया है। सौमित्र के खिलाफ रेत खनन के मामले में जांच लंबित होने के चलते कलकत्ता हाईकोर्ट ने बांकुरा जिले में जाने पर रोक लगाई है। उनका कहना था कि इसके चलते वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सौमित्र तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे और जनवरी में भाजपा में शामिल हो गए थे। सौमित्र पर कई मामले चल रहे हैं।
This post has already been read 11416 times!