भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड मामले में यूपी से दो आरोपित गिरफ्तार

रांची। रांची के ओरमांझी थाना पुलिस ने भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मुन्ना बजरंगी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अजीत सिंह उर्फ ललन सिंह और राजीव सिंह उर्फ राजीव कुमार शामिल हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से एक डस्टर कार (यूपी 62 एके 8755) और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

और पढ़ें : ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए राज्य सरकार : संजय पोद्दार

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 23 सितंबर को भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी गायत्री देवी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा गया था कि पूर्व दुश्मनी को लेकर ग्राम साहेर थाना ओरमाझी के रहने वाले मनोज मुण्डा ने अपने आदमियों के माध्यम से आर्यन ढाबा, ओरमांझी में इनके पति जीतराम गुण्डा की गोली मारकर हत्या करवा दिया गया।

इसे भी देखें : मुड़हर पहाड़ : पिकनिक का नया स्पॉट

एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शामिल मनोज मुण्डा, कार्तिक मुण्डा, रतन बेदिया, डब्लू यादव, बलराम साहु उर्फ डेविड, अमन सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया है। इस कांड के दो अप्राथमिक आरोपित अजीत सिंह और राजीव सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था।

एसपी ने बताया कि गठित एसआईटी टीम द्वारा उत्तरप्रदेश जाकर अभियुक्त अजीत सिंह एवं राजीव सिंह को गिरफ्तार किया, जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि इन लोगों का मुख्य पेशा देश में कहीं भी सुपारी लेकर किसी की हत्या करवाना है। ये लोग उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी के जेल में हत्या हो जाने के बाद गिरोह का संचालन कर रहे थे तथा गिरोह के सक्रिय सदस्य अमन सिंह के कहने पर मनोज मुण्डा से पांच लाख रुपये लेकर जीतराम मुण्डा की हत्या की थी।

उल्लेखनीय है कि इस कांड का मुख्य शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर उर्फ बाबु साहब उर्फ बुढा जो कि मुन्ना बजरगी गिरोह का मुख्य शूटर था, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक लाख रुपये की इनाम घोषित था। उसे कुछ दिनों पूर्व राँची पुलिस की निशानदेही पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। एसपी ने बताया कि टीम में ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार, सदानन्द, सूर्य प्रताप सिंह, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, चौधरी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 48406 times!

Sharing this

Related posts