रांची। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि बीते पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कार्य किये हैं। कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जिनका सीधा लाभ राज्य के गरीब जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करना सरकार की प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी। वर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 68 लाख परिवार जुड़े हैं, जबकि 40 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। अबतक 3 लाख से अधिक लाभुक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। वर्मा ने बताया कि आजादी के 67 साल बाद तक राज्य में सिर्फ तीन मेडिकल कॉलेज थे, जबकि रघुवर सरकार ने पांच नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का फैसला लिया, जिनमें से दुमका, हज़ारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज महज 2 साल में बनकर तैयार हो गए, जहां नामांकन भी प्रारंभ हो गए हैं। जबकि चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जारी है। देवघर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और रांची में कैंसर अस्पताल के निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि बीते 14 सालों में कांग्रेस- झामुमो की सरकार ने अपने शासनकाल में गरीबों के स्वास्थ्य की दिशा में कुछ नहीं किया। गरीबों को इलाज के लिए झारखंड से बाहर जाना पड़ता था। सबसे दु:ख की बात ये थी कि इलाज में उनके जमीन- जायदाद तक बिक जाते थे और झारखंडवासियों की यह दशा किसी की नज़र नहीं जाती थी। अब भाजपा के शासन में गरीब से गरीब व्यक्ति के मन में भी यह भरोसा और उम्मीद जगी है कि बीमार होने पर उसे इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और सरकार 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में कराएगी। झारखंड सरकार ने आमजनों के त्वरित इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की है जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। इस इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा से अबतक 2.5 लाख लोगों को त्वरित इलाज मिल चुका है।
This post has already been read 7680 times!