मेदिनीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा व प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज वर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से छत्तरपुर स्थित चुनावी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर विगत पांच वर्षों में सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास योजनाओं की रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए लोगों से राज्य में दुबारा सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राज्य का मुद्दा अलग नहीं होता। जब राष्ट्र मजबूत होगा तो राज्य भी होगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई निर्णायक फैसले किए। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षों में राज्य सरकार ने छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में 34 हजार 889 लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया तो 110 लाभुकों को बिरसा आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया। छत्तरपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना की। गहरपथरा, पाटन व नौडीहा बाज़र में विधुत सब स्टेशन का निर्माण व तीन विधुत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हज़ार 669 घरों की स्वीकृति प्रदान की तो तीन हज़ार 110 लाभुकों को स्वरोजगार के लिए 168 करोड़ 42 लाख की राशि निर्गत की। छत्तरपुर में चार निशुल्क 108 एम्बुलेंस जरूरतमंदों की सेवा में उपलब्ध कराई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 46 हज़ार 117 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन चूल्हा के साथ व पहले रिफिल का खर्च दिया। आठ सौ 72 परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत बीमा योजना से जोड़ा। विधानसभा क्षेत्र में 5 सौ 65 करोड़ 44 लाख की राशि से 446.41 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया। कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 46 हज़ार 491 व प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत 20 हाज़र 425 किसानों का पोर्टल पर इंट्री कराकर राशि की भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही पलामू में एक रुपया में 9 हाज़र 391 महिलाओं ने जमीन व मकान की रजिस्ट्री कराई। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से भाजपा सरकार सैकड़ों विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिखाया।
This post has already been read 7791 times!