रामगढ़ । झारखंड में पहली बार स्थायी सरकार देने वाली भाजपा ने पूरे प्रदेश को सुशासन का पाठ पढ़ाया है। 5 वर्षों में विकास और जनता के विश्वास के मुद्दे पर भाजपा विधानसभा चुनाव में जनता से वोट मांगेगी।यह बातें रामगढ़ में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कही। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को झारखंड सरकार ने एक जन आंदोलन बनाया।
जन-जन तक इस योजना को पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर दो तथा गांव स्तर पर एक उज्ज्वला दीदी की नियुक्ति की गई। योजना में 33 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए। ग्राम स्वरोजगार योजना में पूरे देश में झारखंड प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं। सरकार ने 2022 तक प्रदेश के हर उस व्यक्ति को मकान देने का दावा किया है, जिसके पास रहने को आवास नहीं है। सरकार ने 38 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है।
40 लाख लोगों के आवास में शौचालय बने हैं। आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपये का गोल्डन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 6 हजार और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से प्रति एकड़ 5 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।राकेश प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नक्सलियों पर नकेल कसा है। रघुवर सरकार ने राज्य गठन के 19 साल के बाद राज्य को इसकी सबसे बड़ी पंचायत, विधानसभा भवन देकर पूर्व की सरकारों को आईना दिखाया है।
साहिबगंज में बनाया गया देश का दूसरा मल्टी मॉडल टर्मिनल ने झारखंड को अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह से जोड़ दिया है। निश्चय ही 65 पार के लक्ष्य को पाकर एकबार फिर दोगुनी गति से डबल इंजन की सरकार जनता की सेवा में तत्पर होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, जिला महामंत्री रंजीत पांडे, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, प्रदेश के सदस्य डॉ. संजय सिंह सहित अन्य शामिल थे।
This post has already been read 8094 times!