रामेश्वर उरांव, नीरू शांति भगत सहित अन्य ने लोहरदगा सीट के लिए किया नामांकन

लोहरदगा । लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ. रामेश्वर उरांव ने सोमवार को नामांकन किया। उनके नामांकन के समय बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

इस मौके पर उरांव ने दावा किया कि आम जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। निश्चित रूप से लोहरदगा सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद थे। इधर लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने भी नामांकन किया। नामांकन के समय पूर्व विधायक कमल किशोर भगत आदि मौजूद थे। जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री सधनु भगत ने भी नामांकन किया।

This post has already been read 9086 times!

Sharing this

Related posts