भाजपा, कांग्रेस, झामुमो में टिकट से वंचितों को झाविमो में जगह नहीं

गिरिडीह । झारखंड की चौथी विधानसभा में सतारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए यूपीए गठबंधन से अलग एकला चलो की राह पर चल रही झारखंड विकास मोर्चा ( प्र) ने साफ कर दिया है कि भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, टिकट से वंचित किसी भी बड़े या छोटे नेता को टिकट नहीं दिया जायेगा। झाविमो अलाकमान सूत्रों की माने तो पार्टी पिछली गलतिया दोहराने के कतई पक्ष में नहीं हैं। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा, कांग्रेस, झामुमो के कम से कम दर्जन भर नेता जिसमें हेमंत सोरेन सरकार और रघुवर दास सरकार में मंत्री तक रहे है, उन्होंने टिकट देने की गुहार लगायी है लेकिन सभी को साफ शब्दों में इनकार कर दिया गया है।

आलाकमान सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने कैडरों पर भरोसा कर उन्हें ही टिकट देगी। पार्टी सूत्रों ने झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मंराडी के धनवार विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात से इनकार नहीं किया और कहा कि एक दो दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है। इसके साथ ही लगभग यह तय माना जा रहा है कि एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री मंराडी धनवार सीट से ही अपना भाग्य अजमा सकते है।

This post has already been read 7661 times!

Sharing this

Related posts