बाइक पेड़ से टकरायी, बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत

पलामू। पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखांड-बेतला रोड स्थित डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चियांकी के भीमगाड़ा के पछियारा टोला के महेश राम के पुत्र राजेंद्र भुइयां (18), परदेशी भुइयां के बेटे मिथुन भुइयां (20) और उदेश भुइयां के बेटे रवि कुमार (17) के रूप में हुई है।

सोमवार को थाना प्रभारी रूपेश कुमार दूबे ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मेदिनीनगर भेज दिया गया है। मृतक राजेंद्र भुइयां के पिता महेश राम ने बताया कि राजेंद्र के मामा बरवाडीह में अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों युवक एक ही बाइक से चियांकी से बरवाडीह उनसे मिलने जा रहे थे। इसी दौरान डीएवी कॉलेज के पास तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

This post has already been read 8875 times!

Sharing this

Related posts