मुंबई। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी सितारे दिनेश यादव उर्फ निरहुआ को उस वक्त सोशल मीडिया पर खिंचाई का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की। खिंचाई करने वालों ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की नकल बताते हुए उनकी खिंचाई की। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में वोट डालने से पहले अपनी मां हीराबेन के साथ कुछ पल बिताए थे। दिनेश निरहुआ ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, उसमें उनकी मां उनको खाना खिला रही हैं। दिनेश निरहुआ कुछ वक्त बाद इस बात को लेकर विवाद में फंस गए थे कि अपने नामांकन पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग को अपने बारे में गलत जानकारी दी। दिनेश निरहुआ ने नामांकन पत्र के साथ हलफनामे में अपने खिलाफ किसी भी तरह के अपराधिक मामले की जानकारी नहीं दी थी, जबकि मुंबई के पास नालासोपारा के एक पुलिस स्टेशन में एक पत्रकार को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पत्रकार द्वारा ये जानकारी चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी को भेजे जाने पर आयोग ने संज्ञान लिया, तो माफी मांगते हुए दिनेश यादव की ओर से नया हलफनामा पेश किया गया था। इस सीट पर संसदीय चुनावों के छठें चरण में आगामी 12 मई को मतदान होने जा रहा है। दिनेश निरहुआ पहली बार राजनीति के मैदान में आए हैं।
This post has already been read 5975 times!