मुंबई। रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। जियो ने अपने ग्राहकों के कुछ नए प्लान लॉन्च किए हैं। इस ऑफर में ग्राहकों को बड़े फायदे मिलने वाले हैं। इसमें पहले प्लान की कीमत 594 रुपए और दूसरे प्लान की कीमत 297 रुपए है। इस प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसमें प्रतिदिन 0.5जीबी हाई स्पीड डेटा और उसके बाद 64केबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा मिलेगा। इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस यानी यूजर्स 168 दिनों के लिए कुल 1800 एसएमएस का लाभ उठा सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है इसमे भी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (प्रतिदिन 0.5जीबी हाई स्पीड डेटा और उसके बाद 64केबीपीएस की स्पीड के साथ) मिलेगा। इसके अलावा फ्री वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस यानी यूजर्स 84 दिनों में कुल 900 एसएमएस मिलेगा। इन प्लान्स के तहत सभी जियो फोन यूजर्स को जियो के सभी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक जैसे ऐप शामिल हैं।
This post has already been read 7856 times!