बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया धमाकेदार ऑफर

मुंबई। त्‍यौहारी सीजन को देखते हुए कई टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लॉन्‍च कर रही है। इस बीच बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। जियो फाइबर की तरह ही बीएसएनएल भी अपने नए ट्रिपल प्ले प्लान्स (एक बिल में तीन सर्विस, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और लाइव टीवी) को लॉन्च करते हुए जियो का टक्कर देने वाली है।

बता दें कि रिलायंस जियो फाइबर प्लान के तहत तीन सर्विस जैसे ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और लाइव टीवी की सुविधा दे रही है। उधर बीएसएनएल अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ पहले से ही ग्राहकों को ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन की सुविधा दे रही है। अब केबल टीवी ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप करते ही जियो फाइबर की तरह बीएसएनएल भी ग्राहकों को एक ही बिल में तीनों सर्विस (ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी) देगा। इसके लिए बीएसएनएल भी एक नया बॉक्स लेकर आएगी जो जियो फाइबर के ओएनटी बॉक्स की तरह तीनों सर्विस देगा छोड़ देगा।

रिलायंस जियो फाइबर का शुरुआती प्लान 699 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और केबल टीवी सर्विस दी जा रही है। वहीं, बीएसएनएल के प्लान में ग्राहकों को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड की सर्विस दी जा रही है। बता दें कि जियो फाइबर के सेट-टॉप बॉक्स के साथ ग्राहकों को लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स से अलग कनेक्शन लेना होगा जिसके बाद ही ग्राहक लाइव टीवी देख सकेंगे जिसके लिए उन्हें ऑपरेटर को केबल कनेक्शन के लिए अलग से पैसे भी देने होंगे। उधर, केबल टीवी ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप में बीएसएनल अपने ग्राहकों को एक ही कीमत में तीनों सुविधाएं देगी।

इसका मतलब ये है कि बीएसएनएल का ट्रिपल प्ले प्लान लेने के बाद ग्राहकों को केबल ऑपरेटर को अलग से पैसे नहीं देने होंगे। माना जा रहा है कि एक प्लान में तीन सुविधाएं, यानी ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी सर्विस वाला बीएसएनएल का प्लान 700 रुपये से शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि इस साल नवंबर के अंत तक बीएसएनएल का ट्रिपल प्ले प्लान लॉन्च कर दिया जाएगा जिसकी फिलहाल ट्रायल चल रही है।

This post has already been read 7583 times!

Sharing this

Related posts