लॉस एंजेलिस। अभिनेता-रेसलर डेव बटिस्टा नेटफ्लिक्स फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में नजर आएंगे। फिल्म को जैक स्नाइडर निर्देशित करेंगे। शेय हैटन और जैक द्वारा लिखी यह एडवेंचर फिल्म लॉस वेगास में जोम्बी आउटब्रेक पर आधारित है। इसका निर्माण जैक और डेबोरा स्नाइडर कर रहे हैं और ओरी मरमर व एंड्रयू नॉर्मन नेटफ्लिक्स के लिए इसका प्रबंधन देख रहे हैं। बटिस्टा इसके अलावा ‘अवेंजर्स : एंडगेम’ में अपने ड्रेक्स रोल को रीप्राइज करते नजर आएंगे। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वह फिल्म ‘स्टुबर’ में भी है। 50 वर्षीय अभिनेता ‘ड्यून’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।
This post has already been read 5662 times!