वुहान। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, साइना नेहवाल और समीर वर्मा एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में जापान की सयाका ताकाशी को शिकस्त दी। सिंधु ने 28 मिनट तक चले मुकाबले में ताकाशी को 21-14, 21-7 से हराया। दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की चोयरूनिसा से होगा। वहीं साइना नेहवाल ने पहले दौर में चीन की हान युई को 61 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-11, 21-17 से हराया। दूसरे दौर में साइना का सामना कोरिया की किम गा इयून से होगा। पुरुष एकल के पहले दौर में समीर वर्मा ने जापान के काजुमासा सकाई को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-18 से मात दी। दूसरे दौर में समीर का सामना हांगकांग के एन.जी. कालोंग अंगुस से होगा।
This post has already been read 6049 times!