धनबाद। जिले के टुन्डी थाना क्षेत्र के टुंडी बाजार में गुरुवार को होली के जश्न में टुंडी थाना में पदस्थापित एएसआई ने नशे की हालत में गोली चला दी। गोली छिटककर 9 वर्षीय बच्चे सूरज सिंह के सीने के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण उसे आनन-फानन में टुंडी सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं. ग्रामीणों द्वारा टुंडी थाना के मुख्य द्वार पर धरना दिया गया एवं टुंडी-गिरिडीह मुख्य पथ को जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारी आरोपित एएसआई कुंदन सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर डीएसपी गोपाल कालेनडीया, किशोर तिर्की, टुन्डी थाना पहुंचकर एएसआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
This post has already been read 7844 times!