धनबाद। धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में धनबाद – झरिया मार्ग से सटे राजापुर भगतडीह मार्ग पर गुरूवार शाम को शव मिलने से सनसनी फैल गई। शब की पहचान नहीं हो पाई है ।झरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है । पुलिस मामले को हत्या से जोड़ कर जांच कर रही है । प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मालूम पड़ता है । लोगों की नजर राजापुर भगतडीह मार्ग के समीप पढ़े शब पर पड़ी सब अर्धनग्न अवस्था में थी । शरीर के कई जगहों पर जख्म भी है । इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कर शव को फेंका गया होगा । वैसे शव की पहचान और पुलिस जांच के बाद ही पूरी मामले का खुलासा हो पाएगा। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
This post has already been read 5880 times!