नई दिल्ली। गुजरात में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (एआईसीसी) की 58 साल बाद हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले ही मंगलवार को कांग्रेस को सूबे में एक और बड़ा झटका लगा है। कच्छ इलाके की रापर विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक संतोकबेन एरेठिया ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह सहित कई नेता अहमदाबाद पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव घोषित हो जाने के साथ ही आचार संहिता का पालन करते हुए कांग्रेस द्वारा सर्किट हाउस में बुक किए गए 28 कमरों को रद्द कर दिया गया है। इसलिए कांग्रेस ने ताज होटल में कमरे बुक करवाए हैं।
फ़िलहाल चुनाव सिर पर है और कई नेता और विधायकों द्वारा कांग्रेस का हाथ और साथ छोड़ने का सिलसिला जारी है। पिछले पांच दिनों में जवाहर चावड़ा, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, परसोत्तम साबरिया और वल्लभ धारविया जैसे चार दमदार विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसके चलते गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 77 से घटकर 70 पर पहुंच गई है।
This post has already been read 6327 times!