रांची । राजधानी रांची के थाना क्षेत्र स्थित गुरुनानक अस्पताल में सोमवार को एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।आक्रोशित परिजनों ने बताया कि 22 जनवरी को रफिया शबनम को गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में रफिया की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से इलाज पर हुए खर्च का भुगतान करने को कहा गया । जब परिजनों ने आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड दिया तो अस्पताल प्रबंधन ने योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया । अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि नियम यह कहता है कि किसी मरीज को आयुष्मान भारत योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब वह अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दे। उसके बाद परिजनों ने स्थानीय नेताओं को अस्पताल में बुलाकर जमकर बवाल मचाया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब मरीज इलाज के लिए आई थी, तब उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे। अब अचानक बिल की मांग पर आयुष्मान भारत कार्ड होने की बात कही जा रही है।
This post has already been read 6747 times!