खूंटी: कार से नेपाल घूमने गये खूंटी के आठ युवक मंगलवार को अपने देश आ आएंगे। नेपाल में मुसीबत में फंसे युवकों को छुड़वाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली संस्था पेस्आलाॅजी चिल्ड्रंस एजुकेशन सोसाइटी की एशिया प्रमुख गायत्री ने बताया कि सभी युवकों को मुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कानून का उल्लंघन करने के कारण सभी आठ युवकों को पकड़ा गया था। युवकों को रिहा कराने में काठमांडू के पूर्व डीएसपी व पोखरा के जिला प्रमुख दान बहादुर कारकी, नेपाल के आईजीपी सवेंद्र खनल, पूर्व एटाॅर्नी जेनरल दुर्गा पोखारेल, नेपाल में भारतीय दूतावास के काउंसलर सहित कई नेपाली नागरिकों ने भी मदद की। गायत्री ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो युवकों को भी जमानत मिल गयी है। भारतीय दूतावास के काउंसलर ने सोमवार को नेपाल के आईजी से मुलाकात की थी और आठ युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें रिहा करने का आग्रह किया था। ज्ञात हो कि गायत्री खूंटी के समाजसेवी डॉ. निर्मल सिंह की बेटी हैं।
This post has already been read 7097 times!