दिल्ली : बीजेपी इन दिनों लगातार दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचारों का खुलासा कर रही है। अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार अलीबाबा 40 चोर की सरकार बन गई है। एक के बाद एक लगातार केजरीवाल सरकार के घोटालों का खुलासा आरटीआई और दस्तावेजों के जरिए हो रहा है।
मनोज तिवारी ने कहा कि नर्सरी क्लास का एक रूम 28 लाख 70000 रुपए में बनाया जा रहा है। मैं समझता हूं कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के नाम पर लूट की सारी हदें पार कर दी हैं। मनोज तिवारी की माने तो मनीष सिसोदिया कहते हैं कि एमसीडी में भी ऐसा क्लास रूम बनाया गया है, लेकिन हमने नियमानुसार कमरे बनाए हैं जिसमें कोई घोटाला नहीं किया।
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिना किसी दस्तावेज के आधार पर बातों-बातों में 150 करोड रुपए का फंड बढ़ा दिया। इस पर प्रिंसिपल और सेक्रेटरी ने भी आपत्ति जताई थी। तिवारी ने कहा कि यह हम नहीं कह रहे बल्कि दस्तावेज कह रहा है।
This post has already been read 7659 times!