अजय देवगन कलाकारों के बीच भेदभाव नहीं करते : भाविन भानुशाली

मुंबई। फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन के बेटे की भूमिका को निभाने वाले अभिनेता भाविन भानुशाली का कहना है कि अजय बड़े और छोटे कलाकारों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं। भाविन ने कहा, “अजय देवगन मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। वह एक बहुत ही विनम्र और जमीन से जुड़े इंसान हैं।

‘दे दे प्यार दे’ के सेट पर हमने बहुत मजे किए। पैक-अप के बाद हम सामान्यत: स्कूनर और टेबिल टेनिस खेला करते थे। ऑन और ऑफ स्क्रीन हम एक-दूसरे के काफी करीब है। मेरे लिए वह सबसे अच्छे इंसान और एक बेहद अच्छे सह-कलाकार हैं क्योंकि वह एक बड़े और एक छोटे कलाकार के बीच भेदभाव नहीं करते हैं।” भाविन फिलहाल सोनी सब पर आने वाले शो ‘तेनाली रामा’ में मिर्जा अली का किरदार निभा रहे हैं।

This post has already been read 9501 times!

Sharing this

Related posts