वेब सीरीज में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे पार्थ समथान

मुंबई ।कसौटी जिंदगी के’ अभिनेता पार्थ समथान वेब शो ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में गैंगस्टर की भूमिका के लिए चुने गए हैं। इस बारे में पार्थ ने कहा, “इसे लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि एएलटी बालाजी के साथ यह मेरी पहली पूरी वेब सीरीज है। यह 90 के दशक के गैंगस्टर की कहानी पर आधारित वेब शो है और मेरा किरदार वास्तविक कहानी से प्रेरित है।

अभिनेता ने आगे कहा, “मुझे टेलीविजन पर एक परफेक्ट हीरो का किरदार निभाने के लिए पहचाना जाता है, जिसे मेरे प्रशंसकों और दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। इस शो के जरिए मैं बिल्कुल अलग व नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हूं और दर्शक मुझे बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगे।

यह किरदार 90 के दशक से प्रभावित है, जिसकी अपनी मर्दानगी, दृष्टिकोण, ग्लैमर स्टाइल है। ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में 1980 के दशक से 1990 के दशक तक अंडरवल्र्ड डॉन नवाब का रसूख बढ़ने की कहानी दिखाई जाएगी।

This post has already been read 9089 times!

Sharing this

Related posts