Twitter अकाउंट ब्लॉक होने के बाद बोले राहुल गांधी, ये देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है

After the Twitter account was blocked, Rahul Gandhi said, this is an attack on the democratic system of the country

इससे पहले राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा था कि अगर दया और सहानुभूति दिखाना गुनाह है तो वह दोषी हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो वह दोषी हैं.

ट्विटर (Twitter) और कांग्रेस (Congress) के बीच की तकरार बढ़ती जा रही है. ट्विटर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. कांग्रेस ने इसे ट्विटर का खतरनाक खेल बताया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह इस मामले पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं.

और पढ़ें : महिला ने बेडरूम में सुनी सांप की फुफकारने की आवाज, जब सच सामने आया तो हो गई शर्म से लाल

यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास (Congress Leader Srinivas) ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. श्रीनिवास ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर राहुल गांधी का नाम रख दिया था और उनकी तस्वीर भी लगा दी थी. वहीं इस वीडियो में राहुल गांधी ने ट्विटर के न्यूट्रल होने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा, “मेरा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं, जो एक राजनेता होने के नाते मुझे पसंद नहीं है. ये देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है.”

उन्होंने कहा, ”ऐसा करके वो राहुल गांधी को चुप नहीं कर रहे. मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर हैं. वो उनके विचारों को खारिज कर रहे हैं. ऐसा करके ट्विटर के न्यूट्रल होने के दावे का उल्लंघन किया जा रहा है.”

इसे भी देखें : विराट और विराज, उम्र 7 साल, कारनामा : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

राहुल गांधी ने कहा, ”हमारी स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा. मीडिया को कंट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर अब न्यूट्रल नहीं रह गया है. यह बायस्ड हो गया है जो वहीं सुनता है जो सरकार कहती है.”

इंस्टाग्राम अकाउंट से भी किया था पोस्ट
इससे पहले राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा था कि अगर दया और सहानुभूति दिखाना गुनाह है तो वह दोषी हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो वह दोषी हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले हफ्ते 9 साल की दलित बच्ची से बलात्कार हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया था. इसपर ट्विटर ने सफाई देते हुए पहले ही कहा था कि अकाउंट्स को इस वजह से ब्लॉक किया गया है, क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट की थी. ट्विटर के मुताबिक, ये एक्शन गोपनीयता और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लिया गया था.

This post has already been read 11786 times!

Sharing this

Related posts