मेदिनीनगर। पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर में जलस्तर दिन प्रतिदिन नीचे जाने से शहरवासी काफी परेशान हैं। जलस्तर के नीचे जाने के कारण कई घरों के चापाकल पूरी तरह ठप हो गए हैं। घर के भीतर जगह नहीं होने की वजह से कई लोगों ने घरों के आगे सड़कों के किनारे बोर करवाना शुरू कर दिया है। इधर, नगर पंचायत हुसैनाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने शहर के अचानक भ्रमण के दौरान पाया कि इस्लामगंज मुहल्ले में सड़क किनारे बोर हो रहा है। उन्होंने तत्काल काम बंद करवाकर बोर कराने वालों को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने हुसैनाबाद थाना में इसकी शिकायत की। हुसैनाबाद पुलिस मौके पर आकर बोर कर रहे मशीन एवं उसके मालिक को थाने ले गई। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि सड़क किनारे बोर करना अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि बोर करने से पूर्व नगर पंचायत कार्यालय से इसकी अनुमति जरूरी है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अगर दो समय नियमित रूप से पानी दे तो इसकी जरूरत ही नहीं रहेगी।
This post has already been read 9143 times!