रांची । एनडीए की सहयोगी आजसू पार्टी ने गिरिडीह सीट से सूबे के पेयजल मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा सोमवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में की गई। पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट आजसू को मिली है। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीदवार की घोषणा आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी इस चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगी। चुुनाव के दौरान पार्टी अलग से घोषणा पत्र भी जारी करेगी।
This post has already been read 6762 times!