न्यूजीलैंड आतंकी हमले में मारे गये पांच भारतीय में एक तेलंगाना निवासी

हैदराबाद। क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले का एक और पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला था।  यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय उच्चायोग ने हमले में मारे गये पांच भारतीयों में से एक की पहचान ओजैर कादिर के रूप में की है जो शहर में नूरखान बाजार इलाके का निवासी था। सूत्रों ने बताया कि कादिर का भाई न्यूजीलैंड जा रहा है। उसके पिता खाड़ी देश में काम करते हैं। शहर के एक निवासी अहमद इकबाल जहांगीर शुक्रवार को हुये नरसंहार में घायल हो गया था जबकि यहां के एक इंजीनियर फरहाज अहसान के मारे जाने की आशंका है।

This post has already been read 6370 times!

Sharing this

Related posts