रांची । रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने लूट और छिनतई गिरोह के दो अपराधियों सहित एक सोनार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो नौशाद उर्फ परवेज, साजिद अंसारी और सोनार दीपक साव शामिल है। इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लूटी गयी सोने की चेन, दो चाकू बरामद हुए हैं।
सिटी एसपी हरि लाल चौहान ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गर्भवती महिला सीता कुमारी से सोने की चेन की छिनतई करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी ने बताया कि 28 अगस्त को हरमू हाउंसिग कॉलोनी निवासी सीता देवी से हरमू मैदान में मार्निंग वॉक करने के दौरान दो अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी। छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
मामले में सोने के चेन गलाने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद स्कूटी नौशाद के नाम पर है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में राजधानी रांची में 12 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है।
This post has already been read 7327 times!