बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 14 बाइक के साथ छह गिरफ्तार

गिरिडीह । पुलिस ने जमुआ थाना अंतर्गत बाइक चोरी के मामले में अंतर जिला गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में निमाजी अंसारी, जब्बार अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, अनिल कुमार वर्मा, बसीलाल मरांडी और गुलाम मरांडी शामिल हैं। इनके पास से 14 बाइक बरामद की गयी हैं।

खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बाइक चोरी के आरोप में पूर्व में गिरफ्तार उस्मान अंसारी उर्फ गोला (नवाडीह ) व कमरूल अंसारी (बेंगाबाद) की निशानदेही पर इन सभी की गिरफ्तारी हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये अपराधी अंतर जिला गिरोह के रूप में काम कर रहे थे। उक्त गिरोह के लोग धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा आदि क्षेत्रों में बाइक चोरी कर दूसरे स्थानों में बिक्री किया करते थे। इन लोगों ने कुछ बाइक को बिहार में भी बेचा है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इनके गिरोह का सरगना मंसूर अंसारी और कमरुद्दीन अंसारी हैं। दोनों गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, बोकारो से बाइक चोरी कर खरीद व बिक्री करते हैं।

एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिले में कुछ दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी। इस वृद्धि को देखते हुए एसपी ने अनुमंडल स्तर पर एक विशेष टास्क फोर्स टीम का गठन कर वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। इसी क्रम में गुप्त सूचना के के आधार पर कई स्थानों में  छापामारी करके सभी को पकड़ा गया।

This post has already been read 7898 times!

Sharing this

Related posts