बेंगलुरू। गुरु, द मूवी” नामक एक वृत्तचित्र फ़िल्म आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता व संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म प्रतिष्ठित फिल्म समारोह कैंन्स के मार्चे दु फ़िल्म में दिखाई जाएगी। इस फ़िल्म की निर्देशिका अर्जेंटीना की पॉला शारगोरोडस्की हैं। इस फ़िल्म के 10 मिनट अभी निर्माण के अंतिम चरण में हैं। कैंन्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल की पचासवीं सालगिरह के पर्व पर मार्चे दु फ़िल्म के डॉक कॉर्नर कक्ष में दिखाई जाएगी। निर्देशिका पॉला शारगोरोडस्की “35 एंड सिंगल” और “द गुरु एंड द फ़ार्क” नामक फिल्मों के लिए जानी जाती है। वह पांच साल गुरु जी के साथ 80,000 माइल्स और 63 शहरों की यात्रा कर चुकी हैं, इस लक्ष्य के साथ कि वह गुरु के पीछे के व्यक्ति को प्रकाशित कर सकें।
This post has already been read 7426 times!