बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के एक नाबालिग सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर। जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने रविवार को बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के एक नाबालिग सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विश्वजीत घोष, सागरचंद्र, विवेक अग्रवाल उर्फ बाबू और राजेश कुमार उर्फ मुनचुन शामिल हैं। इनके पास से छीने हुए 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि शहर में लगातार बाइक सवार अपराधियों द्वारा झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनैती की जा रही थीं। इसी बीच 27 जून को करण कुमार ने अपने मोबाइल छीनने की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बाइक सवार अपराधियों का बाइक नंबर भी अंकित किया था। इसी आधार पर डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड विश्वजीत घोष को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा गोलमुरी, साकची सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। उनकी निशानदेही पर छिनैती के 11 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में अजय कुमार, रामाश्रय शर्मा, सुशील शिव, प्रकाश राम, टुनटुन सिंह, अनुज कुमार पासवान और जितेंद्र कुमार रजक आदि शामिल थे।

This post has already been read 8179 times!

Sharing this

Related posts