International : ‘स्टील्थ वेरिएंट’,जो बन सकता है कोरोना की अगली लहर की वजह

International : चीन में ओमिक्रॉन स्वरूप के हिस्से बीए.2 ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में कोरोना वायरस की इस नई लहर के लिए ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’ को जिम्मेदार बताया जा रहा है. जिलिन और शेनझेन सहित कई शहरों में मामले बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन लगा दिया गया है.ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर ये ‘स्टील्थ ओमिक्रॉन’ क्या नई मुसीबत है?

अवैध महुआ शराब बंदी के आवेदन देने पर बड़कागांव थाना प्रभारी को आया गुस्सा

दरअसल, ओमिक्रॉन के इस स्वरूप को विशेषज्ञों ने कुछ आनुवंशिक बदलावों के कारण ‘स्टील्थ वेरिएंट’ नाम दिया है. यह नाम देने के पीछे एक प्रमुख कारण यह भी है कि ओमिक्रॉन का BA.2 वेरिएंट शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को चकमा देने में काफी हद तक सक्षम है.ये कोरोना का कोई नया नहीं, बल्कि वहीं BA.2 वेरिएंट हैं जिसकी वजह से भारत में तीसरी लहर आई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 73650 times!

Sharing this

Related posts