धनबाद। धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह की अनुशंसा पर तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए पाथरडीह की ज्योति कुमारी, मधु कुमारी तथा जोरापोखर के मोहम्मद आदिल को ढाई-ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
और देखें : क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम! यहां होती है मुर्गे की बलि
तीनों खिलाड़ियों के तीरंदाजी उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को तीनों खिलाड़ियों के लिए तीरंदाजी उपकरण उपलब्ध कराने में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने तीन दिनों के अंदर ही सारी प्रक्रिया को पूरी कर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय से खिलाड़ियों को उपकरण उपलब्ध कराने की अनुशंसा की। अनुशंसा के बाद निदेशालय ने तीनों खिलाड़ियों के बैंक अकाउंट में ढाई-ढाई लाख रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर कर दी।
और पढ़ें : श्रीलंका को पड़े खाने के लाले, आलू 200, मिर्च 700 रुपये किलोग्राम
उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए मिली वित्तीय सहायता पर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने भी तीनों खिलाड़ियों से लगातार अभ्यास जारी रखने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों को सहायता दिलाने के लिए उपायुक्त व सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 13700 times!