रांची। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन शुक्रवार को महिला और बाल विकास विभाग के बजट अनुदान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर राज्य के आरक्षित स्कूलों को आरएसएस को देने का आरोप लगाया। बंधु ने कहा कि सभी लोग बिहार के हैं। पिछली सरकार ने स्कूलों में आरएसएस का एजेंडा लागू करने का काम किया है। उन्होंने विधानसभा से अनुरोध किया है कि इसकी जांच करा ली जाए। बंधु तिर्की के लगाए आरोप के बाद सदन में उपस्थित सभी भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
और पढ़ें : मैं अनुपम खेर नहीं हूँ, मैं पुष्कर नाथ हूँ, मुझसे मिलिए, द कश्मीर फाइल्स में
तिर्की ने सरकार से एसटी बहुल क्षेत्रों के अलावे गैर अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले एसटी परिवार के लिए भी योजना बनाने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में आदिवासी की स्थिति क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग रामगढ़ विधायक ममता देवी ने की।
इसके अलावा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने तेलमच्चो जलापूर्ति योजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महुदा मोड़ के समीप नई निविदा के तहत पाइपलाइन बिछाने एवं पाइप मरम्मत का काम कार्य संवेदक द्वारा अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण जलापूर्ति योजना का विस्तार ठप पड़ा है। भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है।
इसे भी देखें : अवैध महुआ शराब बंदी के आवेदन देने पर बड़कागांव थाना प्रभारी को आया गुस्सा
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के बारे में पीएचईडी के अभियंता प्रमुख से पत्राचार किया। लेकिन अभी तक इस योजना का काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण आज तक इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल सका और लोहापट्टी, तेलमच्चो व कांड्रा पंचायत की लगभग 20 हजार की आबादी के समक्ष जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। महिलाएं दो-तीन किलोमीटर दूर दामोदर से पानी लाने को विवश हैं। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही जलापूर्ति को चालू कर इस समस्या का समाधान किया जाए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…