निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध का विषय था पोलियो वैक्सीन के जनक डॉ जोनास सॉल्क एवं पोलियो के खात्मे में रोटरी की भूमिका। निबंध प्रतियोगिता में करीब तीन सौ प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के प्रथम तीन सर्वश्रेष्ठ निबंध को रोटरी रामगढ़ सिटी द्वारा पुरस्कृत किया। निबंध प्रतियोगिता के उपरांत आयोजित समारोह का उद्घाटन रोटरी के प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश राजगढ़िया, सचिव रूपेश गुप्ता, अनिल गोयल व स्कूल की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसे भी देखे : Jharkhand : अगले सप्ताह से गिरेगा झारखंड का पारा,शुरू हुई सुबह-शाम की ठंड
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन उमेश राजगढ़िया ने कहा कि पोलियो टीकाकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पोलियो को खत्म करने का संकल्प दोहराने के लिए हर साल विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। वैश्विक प्रयासों के कारण आज पूरी दुनिया से पोलियो का लगभग सफाया हो चुका है। जबकि भारत कई वर्ष पहले ही पोलियो फ्री घोषित हो चुका है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सभी लोग अब चुपचाप बैठ जाएं। पोलियो के खिलाफ सुरक्ष चक्र को बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयास होते रहना चाहिए।
इसे भी देखे : चीन में कोरोना की वापसी: फ्लाइटें रद्द, स्कूल बंद, घर में कैद हुए लोग; दुनिया की बढ़ी टेंशन
सचिव रूपेश गुप्ता ने कहा कि पोलियो एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसने एक वक़्त में दुनियाभर के लिए डर की स्थिति पैदा कर दी थी. तेज़ी से फैलने वाली इस बीमारी की चपेट में आकर ज़्यादातर बच्चे विकलांग हो रहे थे. ऐसे में डॉ जोनास सॉल्क और उनकी टीम ने टीके की खोज की। बाद में अल्बर्ट साबिन ने पोलियो के ओरल वैक्सीन को विकसित किया। पोलियो उन्मूलन की लड़ाई में विश्व के विभिन्न संगठनों के साथ-साथ रोटरी इंटरनेशनल ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ रोल निभाया। दुनिया के कुछ हिस्सों में विकलांगता के कुछ केस सामने आते रहते हैं।
इसे भी देखे : Ranchi : जल्द ही मिलेगी रांची वासियों को करमटोली से ओरमांझी तक 60 फीट चौड़ी सड़क, सर्वे का काम 50 फीसदी पूरा
प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि पोलियो ने दुनिया भर में लाखों बच्चों के जीवन को बाधित किया था। लेकिन अब हम इसपर विजय प्राप्त कर चुके हैं। पोलियो दवा का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। इसलिए जब भी अभियान चले अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलायें। इस अवसर पर रोटरी के अनिल गोयल, सूरज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल उपस्थित थे।
This post has already been read 16196 times!