Ranchi : रेलवे यात्रियों के सुरक्षा को लेकर काफी जागरूक और गंभीर हो रहा है! आए दिन यात्रियों के साथ होने वाली घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसको लेकर रेलवे काफी गंभीर है! रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं शुरू की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अब रेलवे और यात्री सुरक्षा को देखते हुए रांची रेल मंडल अंतर्गत 42 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके तहत लगभग 500 कैमरों को लगाने का काम किया जाएगा।
और पढ़ें : खबर जेब की : LPG सिलिंडर को लेकर सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है, जाने
जानकारी के अनुसार 2022 तक इन सभी रेलवे स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरे युक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। चरणबद्ध तरीके से स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया जाएगा। पहले चरण में अति संवेदनशील स्टेशनों पर इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जहां रोजाना मॉनिटरिंग कर कई लोगों का रेस्क्यू और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर लगाम कसने पर सफलता मिली है। ऐसा कोई भी दिन खाली नहीं जाता है, जिसमें आरपीएफ की टीम को सीसीटीवी कैमरे की मदद की जरूरत न पड़ी हो। कोई गुमशुदा को तलाशना है या फिर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाये रखना है। इन सभी चीजों में सीसीटीवी कैमरा काफी मददगार साबित हो रहा है। बारी बारी सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी की व्यवस्था कर दी जाएगी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में रांची रेलवे स्टेशन, हटिया और मुरी स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है।
इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो
रांची, हटिया और मुरी स्टेशनों की तरह अन्य स्टेशनों पर भी सीसीटीवी कैमरा की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को ही सहूलियत होगी। सीटीवी कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग को 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह सभी सीसीटीवी कैमरे ग्रेड बी, सी, डी और ई कैटेगरी के स्टेशनों पर लगाए जाएंगे। स्टेशनों और परिसर में ऑनलाइन निगरानी के लिए हटिया में केंद्रीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रांची रेल मंडल अंतर्गत कुल स्टेशनों की संख्या 45 है। इस संबंध में रांची रेल मंडल के सीनियर डीएससी प्रशांत यादव ने मंगलवार को बताया कि रेलवे और यात्री सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रांची रेल मंडल अंतर्गत 42 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की तैयारी चल रही है।
This post has already been read 15156 times!