रॉयल मिंट : इस दिवाली खरीदारी कीजिए लक्ष्मी गोल्ड बार, जाने कीमत समेत सब कुछ

Business : हिंदुओं के लिए दीपावली का त्योहार काफी मायने रखता है। इस साल दिवाली को देखते हुए यूनाइटेड किंगडम की रॉयल मिंट ने मंगलवार को पहली बार माता लक्ष्मी के गोल्ड बार की बिक्री शुरू की है ! इस बार पर माता लक्ष्मी की तस्वीर उकेरी गई है। इसे रॉयल मिंट की प्रोडक्ट डिजाइनर एमा नोबेल ने तैयार किया है और सांस्कृतिक शुद्धता के लिए कार्डिफ में स्थित श्री स्वामीनारायणन मंदिर की मदद ली है। इस दौरान लोग स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी भी खूब करते हैं।

और पढ़ें : खबर जेब की : LPG सिलिंडर को लेकर सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है, जाने

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत

इस गोल्ड बार को लेकर रॉयल मिंट का कहना है कि यह विविधता और समावेश के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता और देश में विविध सांस्कृतिक समारोहों के विस्तार को दर्शाता है। 20 ग्राम सोने से बने इस बार की कीमत 1080 पाउंड है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग एक लाख आठ हजार 869 रुपये हुई। रॉयल मिंट के एंड्रयू डिकी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हम कुछ ऐसा तैयार करना चाहते थे को खूबसूरत भी हो और आधुनिकता को छूते हुए परंपरा को भी प्रदर्शित करे।

maa laxmi

गोल्ड बार पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर अंकित

नीलेश कबाड़िया ने कहा कि रॉयल मिंट जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ने अपने उत्पाद में हिंदू त्योहार के प्रति ऐसा सक्रिय रुख प्रदर्शित किया है यह देखना काफी सुखद है। इस गोल्ड बार को रॉयल मिंट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसकी पैकिंग पर ओम का चिह्न बनाया गया है। इस बार की श्री स्वामीनारायण मंदिर के दीपावली कार्यक्रम लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा। चार नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में रॉयल मिंट के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो || Hair Fall || Hamari Sehat || Dermatologist || Health

दिवाली को ध्यान में रखकर फैसला

रॉयल मिंट में तैनात अधिकारी एंड्रयू डिकी का कहना है कि दिवाली के मौके पर सोने के आभूषणों की महत्ता ज्यादा बढ़ जाती है। सोने के सिक्के पर देवी लक्ष्मी को कमल के फूल पर खड़े होने के साथ दोनों हाथों में कमल लिए दिखाया गया है। इसके अलावा गोल्ड बार की पैकेजिंग पर ओम शब्द भी अंकित है। सोने को लोग खासतौर से हिंदू समाज ना सिर्फ खरीदारी करता है बल्कि एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। उसे देखते हुए हमने कुछ अलग करने का फैसला किया जिसमें परंपरा, सुंदरता और आस्था तीनों को समागम हो।

This post has already been read 30669 times!

Sharing this

Related posts