Ranchi : रैगिंग मामले में एक बार फिर सुर्खियों में रांची का रिम्स

Ranchi : आज यानी रविवार को RIMS के हॉस्टल नम्बर 4 में रैगिंग को लेकर मेडिकल छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. दोनों गुटों के बीच हुआ टकराव इतना बढ़ गया कि जल्द ही हंगामा में तब्दील हो गया. जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच जमकर हाथापाई होने लगी और बीच- बचाव करने आए सुरक्षा गार्डों को भी छात्रों ने नहीं बख्शा. मामले को बेकाबू होता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची.

और पढ़ें : राँची के बाजार में छा गया ‘सोनचिरैया’ ब्रांड का गुजिया और पेड़किया

सप्लीमेंट्री की परीक्षा खत्म होने के बाद जूनियर छात्र पार्टी कर रहे थे. इससे पीजी के छात्र जिनकी 11 सितंबर को नीट पीजी की परीक्षा होनी है और पार्टी में शोर की वजह से उन्हें पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी. इस पर पीजी के छात्रों ने जूनियर छात्रों को फटकार लगाया और रैगिंग करवाते हुए जूनियर छात्रों को मुर्गा भी बनाया गया.

इसे भी देखें : आदिवासी युवक को वाहन से घसीट कर मारने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

छावनी में तब्दील हुआ हॉस्टल परिसर
मामला बढ़ता देख पुलिस के साथ पीसीआर को भी तैनात किया गया है. साथ ही रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मी और सैप के जवान भी हॉस्टल में तैनात किया गया. पूरे हॉस्टल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि पीजी के छात्र और जूनियर छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है. आक्रोशित छात्र सीनियर छात्रों से माफी मांगने का दबाव बना रहे हैं.

This post has already been read 21529 times!

Sharing this

Related posts