रसोई गैस की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी, एक जुलाई से अब तक 75.50 रुपए हुई महंगी

पहली जुलाई से अब तक सिलेंडर की कीमत 75.50 रुपए बढ़ी

नई दिल्ली घरेलू रसोई गैस ‎‎सिलेंडर की कीमत लगातार तीसरे महीने बढ़ गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमत 25 रुपए बढ़ा दी गई है। दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपए हो गई है। इससे पहले राजधानी में सिलेंडर की कीमत 859.20 रुपए थी। पहली जुलाई से सिलेंडर की कीमत में 75.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जुलाई में इसकी कीमत में 25.50 रुपए और अगस्त में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।

और पढ़ें : आतंकवाद से लड़ाई में भारत और अमेरिका हो सकते हैं एक साथ : कृष्णमूर्ति

सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 1 जनवरी से कुल 190 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। कोलकाता में 14.2 किग्रा के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 911 रुपए, मुंबई में 884.50 रुपए और चेन्नई में 900.50 रुपए हो चुकी है। सरकार ने हर महीने दरों में बढ़ोतरी कर एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपए प्रति सिलेंडर 14.2 किलोग्राम था।

हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती हैं। इससे पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई थीं। तेल कंपनियों ने अप्रैल में गैस सिलेंडर की कीमत 10 रुपए घटाई थी। उससे पहले फरवरी और मार्च में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था।दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपए था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपए प्रति सिलेंडर किया गया.

इसे भी देखें : रेडिसन ब्लू के द ग्रेट कबाब फैक्टरी लेकर आया है आदाब लखनऊ फ़ूड फेस्टिवल

15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपए कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपए कर दिए गए। मार्च में एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 819 रुपए कर दिया गया। जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे। मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की थी।

This post has already been read 26471 times!

Sharing this

Related posts