Begusarai, पुलिस लाइन में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

Bihar : बेगूसराय में अति सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन में मंगलवार को एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को बरामद कर लिया तथा जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।मौके पर से अलग-अलग अंग का कंकाल तथा खून से सने टीशर्ट में हड्डी लिपटा पाया गया है। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी अंगों को बरामद करते हुए जांच के लिए सुरक्षित बॉक्स में रखा तथा जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी चल रही है। आशंका जताया जा रहा है कि अन्यत्र हत्या के बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से घने झाड़ी में शव को फेंक दिया गया।

और पढ़ें : Health,अनियंत्रित डायबिटीज़ का मतलब,किडनी बिमारी का आमंत्रण

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में बैरक के पीछे पुराने भवन के नजदीक के जंगल वाले इलाके में नर कंकाल मिलने की सूचना के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस लाइन में नर कंकाल कहां से पहुंचा, इसकी जांच पड़ताल चल रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को कुछ महिलाएं घास काटने के लिए पुलिस लाइन कैंपस में बने बिल्डिंग के पीछे गई थी। घास काटने के दौरान नर कंकाल मिलने के बाद सभी महिलाएं वहां से भाग गई और किसी तरह इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंची। पुलिस लाइन में नर कंकाल पाए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सभी कंकाल को जमाकर सील पैक कर दिया है।

इसे भी देखें : आदिवासी युवक को वाहन से घसीट कर मारने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

बरामद किए गए सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों के हड्डी की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि टुकड़ों-टुकड़ों मेंं काटकर हत्या किया गया है। इधर, कंकाल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस लाइन में सैकड़ों सिपाही एवं अधिकारी रहते हैं, इसके बावजूद नर कंकाल का रहना और इसकी भनक तक नहीं लगना, व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। कंकाल मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

This post has already been read 22102 times!

Sharing this

Related posts