Ranchi : रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय रांची जिला आर. पी .द्विवेदी मेमोरियल मलखंब बालक-बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन आज झारखंड राज्य मलखंब संघ के कार्यालय परिसर ” शीला सदन ” कैलाश नगर , किशोरगंज , इरगू रोड, रांची में प्रारंभ हुआ ।प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची जिला मलखंब संघ के उपाध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी राजीव रंजन जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रांची जिला संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी ने आगंतुकों का स्वागत किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा हनुमानजी की मूर्ति का पूजन किया गया एवं नारियल फोड़कर प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ। प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन रांची जिला मलखंब संघ के अध्यक्ष श्री अजय झा ने किया। इस अवसर पर खेलप्रेमी धीरज अग्रवाल , समाजसेवी प्रकाश अग्रवाल , ओंकार नाथ झा एवं के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
और पढ़ें : शोधकर्ताओं का दावा : ज्यादा मूंगफली खाने से कैंसर फैलने का खतरा
पूरे प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीकांत मेहता , खुशी अग्रवाल एवं निखिल कुमार ने भूमिका निभाई ।
प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण कल शाम चार बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची नगर निगम के उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड 28 के पार्षद श्री राहुल चौधरी , झारखंड राज्य मलखंब संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश तिर्की उपस्थित रहेंगे।
इसे भी देखें : ब्लैक फंगस” लक्षण और निदान बता रहे हैं मेडिका हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुज
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं:-
पोल मलखंब
अंडर-12 वर्ष
- यश अग्रवाल
2.दिव्यांश अग्रवाल
3.सत्यम कुमार
अंडर–16 वर्ष
- रॉकी कुमार
2जितेश कुमार
3.विशेष कुमार
अंडर–19 वर्ष
- निखिल कुमार
2.छोटू यादव
3.आकाश कुमार
पिरामिड-
1.राज प्रसाद एण्ड ग्रुप
2.विकास कुमार एण्ड ग्रुप - राकेश नायक एण्ड ग्रुप
This post has already been read 28680 times!