Bero : सांसद सुदर्शन भगत ने सोमवार को बेड़ो प्रखंड का दौरा किया और सिविल सर्जन विनोद कुमार से मुलाकात करने के बाद हॉस्पिटल की समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की जो भी समस्याएं होंगी वह अपने स्तर से समाधान करने का प्रयास करेंगे।
और पढ़ें : शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में नजर आएंगे भारत पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार
सांसद सुदर्शन भगत ने इसके पूर्व इडरी स्थित प्राथमिक विद्यालय वैक्सीनेशन केंद्र में वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों की संख्या देखकर खुशी जताई। सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति अफवाहों में धीरे-धीरे कमी आ रही है । धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं । यह एक सकारात्मक दृष्टिकोण के प्रति रुझान का परिचायक है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि तीसरी लहर से पहले 18 वर्ष से ऊपर के तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग हर हालत में वैक्सीन की दोनों डोज लें ले।
इडरी के प्राथमिक विद्यालय के वैक्सीनेशन केंद्र में सांसद सुदर्शन भगत ने वहां के लोगों से बातचीत की और लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। उन्होंने मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम रजक, बीपीएम अमिता लाल तथा एएनएम से भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी। इस मौके पर सांसद ने 18 वर्ष से ऊपर के वैक्सीन लेने वाले युवाओं के बीच सर्टिफिकेट का भी वितरण किया।
इसे भी देखें : 38 करोड़ की सड़क का बारिश में हुआ बुरा हाल, बारिश से हुए भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हुआ सड़क
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्याम रजक, मांडर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, बेड़ो प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार राय, बेड़ो प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कलिंद्र साहु, नरकोपी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुखदेव कच्छप, बेड़ो भाजपा मंडल के महामंत्री बलराम सिंह, नरकोपी मंडल के महामंत्री राजेश कुमार साहु बेड़ो के भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह जतरू उरांव पिंटू गोप हरि साहू विनोद गोप सतीश गोप विजय गोप सूरज गोप देवलाल गोप कलिंदर गोप प्रदीप गोप तपेश्वर साहू अवधेश सिंह अशोक गोप वीरेंद्र गोप छोटू साहू समेत दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।
This post has already been read 7646 times!