स्टंट बेस्ड कलर्स टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग केपटाउन में खत्म हो गई है। करीब डेढ़ महीने से रोहित शेट्टी और टीवी जगत के नामी सितारे साउथ अफ्रीका में जान की बाजी लगाकर शो की शूटिंग कर रहे थे। ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जल्द ही कलर्स टीवी पर दिकाया जाने वाला है. इस शो में 13 कंटेस्टेंट्स डेयरडेविल स्टंट में हाथ आज़माते नज़र आएंगे. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में कंटेस्टेंट्स खतरों से खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इसके लिए कितना पे किया जा रहा है. बेशक इस शो के कंटेस्टेंट्स को अच्छी खासी फीस दी जा रही है, पर यहां सवाल यह है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेस्टेंट कौन है और शो के सभी कंटेस्टेंट्स की फीस क्या है?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल वैद्य जो सिंगर और ‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप रहे है उनको सबसे जयादा रकम दी जा रही है और वो शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं. बताया जा रहा है कि राहुल वैद्य को शो में प्रति एपिसोड 15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस 14 में फर्स्ट रनर अप होने के कारण सिंगर को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के लिए मोटी फीस दी जा रही है. वहीं टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शो की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए मिल रहे हैं.
यह भी देखे : https://www.facebook.com/avnpostofficial/
खतरों के खिलाड़ी 11 कंटेस्टेंट की फीस (प्रति एपिसोड)
राहुल वैद्य- 15 लाख रुपए
दिव्यांका त्रिपाठी- 10 लाख रुपए
अर्जुन बिजलानी- 7 लाख रुपए
अनुष्का सेन- 5 लाख रुपए
श्वेता तिवारी- 4 लाख रुपए
अभिनव शुक्ला- 4.25 लाख रुपए
निक्की तंबोली- 4.43 लाख रुपए
वरुण सूद- 3.83 लाख रुपए
विशाल आदित्य सिंह- 3.34 लाख रुपए
सना मकबुल- 2.45 लाख रुपए
सौरभ राज जैन- 2 लाख रुपए
आस्था गिल- 1.85 लाख रुपए
महक चहल- 1.5 लाख रुपए
This post has already been read 7107 times!