Share Market : शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, जानें कितने अंक चढ़ा सेंसेक्स

Business : पिछले कारोबारी सप्ताह में गिरावट का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार का आज से शुरू हुए नए कारोबारी सप्ताह में भी आगाज अच्छा नहीं रहा। शेयर बाजार में आज भी शुरुआत में नेगेटिव सेंटीमेंट्स नजर आए। जिसके कारण बाजार में लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 456.9 की कमजोरी के साथ 51,887.55 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 157.5 अंक की कमजोरी के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की।

और पढ़ें : अब वक्‍त है अपने आहार में प्‍याज को शामिल करने का, इम्‍युनिटी बढ़ाने के साथ ये लाभ भी देती है प्‍याज

निराशाजनक माहौल में ट्रेडिंग की शुरुआत होने के कारण शुरू में कुछ मिनट तक तेज बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स और फिसलते हुए 604.26 अंक नीचे लुढ़क कर 51,740.19 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके कारण बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के बल पर डेढ़ घंटे के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स आज के न्यूनतम स्तर 51,740.19 से 426 अंक की छलांग लगाकर 52,166 अंक के स्तर पर आ गया।

इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार पर लेवाल हावी हो गए। जिसके कारण 1 बजने के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स ने दिन में पहली बार आज के न्यूनतम स्तर से 600 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर हरे निशान तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। हालांकि इस स्तर पर भी लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ था। जिसके कारण सेंसेक्स कभी ऊपर तो कभी नीचे मूव कर रहा था।

और खबर देखें हमारे फेसबुक पेज AVNPost पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 157.5 की कमजोरी के साथ 15,525.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 20.20 की गिरावट भी आई। जिसके कारण निफ्टी 15,505.65 अंक के स्तर तक फिसल गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाल हावी हो गए, जिनके बल पर निफ्टी ने सधी चाल में ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। लिवाली के बल पर निफ्टी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बिकवाली का दबाव भी उस पर लगातार बना हुआ था। इसी वजह से निफ्टी को आज के न्यूनतम स्तर से 177.7 अंक चढ़कर हरे निशान तक पहुंचने में करीब 4 घंटे का समय लग गया।

एक बार हरे निशान में पहुंचने के बाद शेयर बाजार में फिर बिकवाली हुई, जिसकी वजह से बाजार कभी हरे निशान में तो कभी लाल निशान में कारोबार कर रहा था। दोपहर 1.30 बजे निफ्टी 3.35 अंक चढ़कर 15,686.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह सेंसेक्स भी दोपहर 1.30 बजे 24.48अंक चढ़कर 52,368.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

करीब चार घंटे के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक चढ़ चुका है, वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 0.10 फीसदी की मजबूती आ गई है। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स अभी सबसे ज्यादा दबाव में है। जबकि मेटल सेक्टर इंडेक्स, आईटी इंडेक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी लगातार कमजोरी बनी हुई है। दूसरी ओर एफएमसीजी इंडेक्स, मीडिया, रियल्टी, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में मजबूती का रुख नजर आ रहा है। इन सेक्टर्स के बल पर शेयर बाजार को सपोर्ट मिला हुआ है।

अब तक के कारोबार में अडाणी पोर्ट्स 6.76 फीसदी, एनटीपीसी 2.95 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.27 फीसदी, हिंद यूनिलीवर 1.21 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। वहीं यूपीएल 4.46 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.71 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.54 फीसदी, विप्रो 1.52 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.45 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।

इसे भी देखें : ये फिर से क्या लफड़ा हो गया है

एशिया के दूसरे बाजारों में भी आज कमजोरी का माहौल बना हुआ है। जापान का निक्केई इंडेक्स 1,054.08 अंक की कमजोरी के साथ 27,910 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग 571.13 अंक टूटकर 28,381.90 अंक के स्तर पर आ गया है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी 30.32 अंक की कमजोरी आई है और वो अभी 3,237.61 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सिर्फ 4.6 अंक की कमजोरी के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरी इंडेक्स में भी 126.60 अंक की गिरावट आई है और वो 7,497.70 अंक के स्तर पर आ गया है।

This post has already been read 8788 times!

Sharing this

Related posts