हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के सरकारी सेवकों के प्रोन्नति संबंधी मामलों में हो रही अनियमितता के विरुद्ध, श्री दीपक बिरुवा (संयोजक) के नेतृत्व में गठित विधानसभा की विशेष समिति द्वारा की गई अनुशंसा के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आग्रह किया कि विशेष समिति की अनुशंसा का क्रियान्वयन यथाशीघ्र कराई जाए एवं प्रभावित वरीय सरकारी सेवकों को भूतलक्षी प्रभाव से आर्थिक लाभ के साथ प्रोन्नति दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद, महासचिव श्री नत्थन रजक, उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार सहित श्री संजय कुमार रजक, श्री अक्षय राम एवं श्री देवचंद मुंडा उपस्थित थे।

This post has already been read 4743 times!

Sharing this

Related posts