अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन को दी बधाई

रांची। केंद्रीय जनजातीय मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है। मुंडा ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि `भाई हेमंत सोरेन आपको झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे उम्मीद है कि राज्य की जनता की अपेक्षाओं और मूलभूत भावनाओं के अनुरूप आप काम करेंगे एवं विकास कार्यों को आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनजाति बहुल इस राज्य के विकास के लिए मेरे मंत्रालय से अपेक्षित सहयोग हमेशा मिलेगा।’

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन ने अर्जुन मुंडा को व्यक्तिगत रूप से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। लेकिन मुंडा को रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कानपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था। 

This post has already been read 7751 times!

Sharing this

Related posts