सरकार गठन से पहले ही चौराहों पर लग गए कांग्रेसी पोस्टर

रामगढ़ । विधानसभा चुनाव परिणाम आना अभी बाकी है, लेकिन रामगढ़ विधानसभा में कांग्रेसियों का जश्न अभी से शुरू हो गया है। रामगढ़ शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर और नई सराय चौक सहित कई स्थानों पर कांग्रेस की एक वरीय नेता शांतनु मिश्रा ने अपने बड़े-बड़े पोस्टर लगवा डाले हैं। इस पोस्टर में एक तरफ राहुल गांधी तो दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की तस्वीर लगी है।

इस पोस्टर में लिखी बात से स्पष्ट है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बन चुकी है। यह पोस्टर इस जश्न का प्रतीक है कि महागठबंधन ने अपनी ताकत दिखा दी है। शांतनु मिश्रा ने अपने अपनाया पोस्टर लगवा कर आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन कर दिया है।

आदर्श आचार संहिता के नियमों को धत्ता बताते हुए उन्होंने अभी से ही सरकार और सरकार में अपनी वजूद का प्रचार शुरू कर दिया है। रामगढ़ विधानसभा में चुनाव परिणाम 23 दिसंबर को आएगा, लेकिन कांग्रेस के इस वरीय नेता ने इस विधानसभा का भी चुनाव परिणाम 21 दिसंबर को ही घोषित कर दिया।

This post has already been read 7815 times!

Sharing this

Related posts