भाजपा ही कर सकती है राज्य का विकास : मुख्यमंत्री

पाकुड़। मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वालों को क्या पता कि गरीबी होती है क्या? किसी ने वाकई गरीबी को देखा ही नहीं बल्कि जीया भी है तो वे हैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही गरीबों के उत्थान में जुट गए और अभी भी लगे हुए हैं। ये बातें मंगलवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के छक्कुधारा हटिया मैदान में भाजपा उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं।

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और जमकर बरसे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सोरेन परिवार ने यहां के आदिवासी व मुस्लिमों को सिर्फ भड़का व बरगला कर अपनी राजनीति चमकायी है। उन्होंने कहा कि बाप बेटों ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर दुमका, साहिबगंज, बोकारो, धनबाद आदि जगह में आदिवासियों का जमीनें हड़प रखी हैं। उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधन करते हुए कहा कि पप्पू क्या जानें गरीबी? अगर सच में किसी ने गरीबी देखी है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। जिन्होंने चाय बेचकर अपना परिवार चलाया और अपने संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री बने। उनके प्रधानमंत्री का पद संभालते ही देश सही दिशा में चल पड़ा।

उन्होंने बताया कि भाजपा के विकास कार्यों को देख विपक्ष बौखला गया है। मुख्यमंत्री ने नागरिकता संशोधन बिल के बावत कहा कि इसे लेकर डरने अथवा चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। इस देश के किसी भी नागरिक को चाहे वह किसी भी धर्म व सांप्रदाय का हो उसे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन विपक्ष इस बिल को लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है। लेकिन जनता सब जानती है और आने वाले दिनों में विपक्ष की झूठ उजागर हो जाएगी। इस चुनाव में विपक्ष को जोरदार झटका लगने वाला है। उन्होंने महेशपुर विधानसभा के झामुमो उम्मीदवार प्रो स्टीफन मरांडी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बाहरी जिले के लोग यहां के विधायक बने हुए हैं, लेकिन इस चुनाव में महेशपुर के मतदाता उनका बोरिया बिस्तर बांध कर दुमका भेजने को तैयार बैठे हैं। उन्होंने उपस्थित जनसभा में लोगों से अपील की महेशपुर विधानसभा के मूल निवासी भाजपा उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन के पक्ष में वोट करें ताकि स्थानीय नेता होने के नाते इस विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकें।

उन्होंने बताया की भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान न सिर्फ महेशपुर बल्कि संपूर्ण राज्य में सड़क, बिजली,पानी आदि लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया है। आज भी इस दिशा में काम जारी है। साथ ही संचार सुविधाओं सहित महिलाओं को सखी मंडल के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया गया है। किसानों को किसान समृद्धि और आशीर्वाद योजना के माध्यम से लाभ दिया गया। आने वाले दिनों में आप सुनहरे भविष्य की उम्मीद करते हैं, तो भाजपा सरकार को फिर से एक बार लाना होगा। सभा को भाजपा उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन,  प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, विधानसभा संयोजक नरेन साहा आदि ने भी संबोधित किया।

This post has already been read 10246 times!

Sharing this

Related posts