सोनाहातू की हर लड़की ग्रैजुएट होकर जाएगी ससुराल : सुदेश महतो

रांची। आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि सोनाहातू की हर लड़की अब ग्रैजुएट होकर ससुराल जाएगी। गांव की सरकार में यहां डिग्री कॉलेज खुलेगा और बेटियां ऊपर तक की पढ़ाई करेंगी। सिल्ली विधानसभा के हारिन हरि मन्दिर मैदान में रविवार को आयोजित जन आशीर्वाद सभा में सुदेश महतो के इस एलान ने महिलाओं में उत्साह भर दिया। आजसू प्रमुख ने कहा कि आजसू विश्वास की राजनीति करती है और यही विश्वास बदलाव लेकर आने वाला है।

उन्होंने कहा कि हम सोनाहातू के हर घर में शुद्ध पेयजल और हर खेत में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराएंगे। अपने गांव में ही रोजगार सृजन होगा। पांच साल से सिल्ली सोनाहातू के जनमत को छला गया। हम हर चेहरे पर खुशी लाएंगे। सिल्ली कल्पना व विचार का केंद्र होगा। सोनाहातू पूर्वी को प्रखंड और थाना बनाया जाएगा।

This post has already been read 6401 times!

Sharing this

Related posts