सीजी पावर 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

नई दिल्ली । धोखाधड़ी का शिकार बनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस 5,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। अपनी कार्यशील पूंजी और अन्य कारोबारी जरूरतों के लिए कंपनी यह राशि जुटाना चाहती है। इस समय कंपनी अपने इतिहास के सबसे गंभीर संकट के दौर में है।

सीजी पावर ने 14 दिसंबर को शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक बुलाई है जिसमें कर्ज लेने के प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा। शेयरधारकों को जारी नोटिस में कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2019 तक उसका मौजूद कर्ज 2,455.39 करोड़ रुपये (लघु अवधि के कर्ज सहित कोष आधारित) और 1,380 करोड़ रुपये (गैर कोष आधारित) था। कंपनी ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में कर्ज और अतिरिक्त कोष की जरूरत के हिसाब से कंपनी को दीर्घावधि की पूंजी और कार्यशील पूंजी की जरूरत है। इसके मद्देनजर कंपनी प्रबंधन संभावित पूंजी स्रोत की पहचान करने में जुटा है।’’

This post has already been read 4504 times!

Sharing this

Related posts