देश के सभी नागरिकों को स्वच्छ पानी और हवा का अधिकार मिलना चाहिएः आरके सिन्हा

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने सोमवार को राज्यसभा में देश में प्रदूषण के बढ़ते खतरनाक स्तर का मुद्दा उठाते हुए मांग की है कि सभी लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने और स्वच्छ पीने के पानी का अधिकार मिलना चाहिए। सांसद सिन्हा जल्द ही इस मुद्दे को सदन में प्राइवेट मेम्बर बिल के तहत भी उठाएंगे।

सोमवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए सांसद सिन्हा ने कहा कि जब देश में सभी को बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार, सूचना अधिकार के अलावा अन्य कई चीजों के अधिकार प्राप्त है तो फिर सभी को स्वच्छ हवा में सांस लेने और पीने का स्वच्छ पानी क्यों नहीं मिल रहा है? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर देश में विकास या अन्य आधुनिक गतिविधियां किसके लिए और किसलिए की जा रही हैं? यह संभव नहीं है कि देश में स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी पीने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर या मास्क आदि खरीद सकें। ऐसे में जल्द से जल्द कदम उठाया जाना चाहिए ताकि सभी लोगों को स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी मुहैया हो सके।

सांसद सिन्हा ने कहा कि इस मुद्दे को वे जल्द ही प्राइवेट मेम्बर बिल के तहत भी उठाएंगे। गौरतलब है कि देश में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली जैसे राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सांस लेना भी काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सोमवार को सदन में सिन्हा ऐसे पहले सांसद थे जिन्होंने संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले दिन ही यह मुद्दा उठाया। हालांकि इसी मुद्दे को राज्यसभा के एक अन्य सांसद केटीएस तुलसी भी सदन में उठाने वाले थे लेकिन सांसद सिन्हा का नंबर उनसे पहले था और सदन में यह मामला उठाते हुए उन्होंने देश में खतरनाक प्रदूषण की स्थिति पर अपनी बात रखी।

This post has already been read 6266 times!

Sharing this

Related posts