बोलीविया में हिंसक घटनाओं में कमी आई है: सरकार

ला पाज। बोलीविया की अंतरिम सरकार ने कहा है कि देश में कुछ दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों में काफी कमी आई है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति इवो मोराल्स के समर्थकों ने फिलहाल देश का नेतृत्व संभाल रहीं सांसद जीनिन अनेज के इस्तीफे की मांग की है। अंतरिम गृह मंत्री अर्तूरो मुरीलो ने कहा कि हिंसाग्रस्त स्थानों की संख्या कम होकर आधी हो गई है। अंतर-अमेरिकी मानवाधिकार आयोग के अनुसार हिंसा की वजह से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और अक्टूबर से अब तक कई लोग इन घटनाओं में घायल हो चुके हैं। देश में व्यापक स्तर पर प्रदर्शनों के बाद मोरालेस मेक्सिको में शरण लेने को मजबूर हो गए थे और अब भी ये प्रदर्शन जारी हैं। मुख्य तौर पर पर कोचाबम्बा शहर में प्रदर्शन हुए हैं और यहां कोका उपजाने वाले किसान और पुलिस तथा सेना के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुए। आईएसीएचआर ने कहा है कि नौ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि सरकार ने सिर्फ पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है।

This post has already been read 5614 times!

Sharing this

Related posts